मुरैना, मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सुमावली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस द्वारा आज प्रत्याशी बदलने की घोषणा के बाद पूर्व में घोषित किए गए प्रत्याशी कुलदीप सिंह सिकरवार के समर्थकों ने सड़क पर आकर प्रदर्शन किया और पार्टी की प्रचार सामग्री को भी जला दिया।
कांग्रेस ने सुमावली से पूर्व में मौजूदा विधायक अजब सिंह कुशवाह के स्थान पर कुलदीप सिंह सिकरवार को प्रत्याशी घोषित किया था। इसके बाद श्री कुशवाह के समर्थकों ने प्रदर्शन किया था और उन्होंने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में जाने की घोषणा कर दी थी। इस बीच कांग्रेस ने आज फिर से कुशवाह को सुमावली से अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया और इसके बाद कुलदीप सिंह सिकरवार के समर्थकों ने प्रदर्शन किया। अब सिकरवार ने भी बसपा में जाने की घोषणा कर दी है।
सिकरवार के समर्थकों का कहना है कि विधायक अजब सिंह कुशवाह का टिकट कटने के बाद उन्होंने आनन फानन में बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी और कांग्रेस पार्टी की जमकर खिलाफत की। इसके अलावा कुशवाह ने सार्वजनिक तौर पर मुरैना जिले की सभी छह विधानसभा सीटों पर कांग्रेस को हराने का संकल्प लिया था। इसके बाद भी उन्हें फिर से टिकट दे दिया गया।
इस बीच कुलदीप सिंह सिकरवार ने टिकट बदले जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि उनके साथ पार्टी ने गद्दारी की है। पहले टिकट दिया और फिर बदल दिया। यह सुमावली क्षेत्र में उनका सार्वजनिक अपमान की तरह है। उन्होंने आगे की रणनीति का ज्यादा खुलासा नहीं किया, लेकिन संकेत दिए कि वे इसी क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।