रेलवे प्रशासन ने मतुआ खण्ड पर पूजा पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए काठगोदाम-ठाकुरनगर-काठगोदाम विशेष गाड़ी का संचलन 16 मार्च को काठगोदाम से तथा 20 मार्च को ठाकुरनगर (कोलकाता) से करने की व्यवस्था की है।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बुध्दवार को बताया कि गाडी संख्या 05030 काठगोदाम-ठाकुरनगर विशेष गाड़ी 16 मार्च, को काठगोदाम से 10.00 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी , लालकुआं , किच्छा , बरेली सिटी , बरेली? लखनऊ ,गोरखपुर ,छपरा , हाजीपुर ,मुजफ्फरपुर , समस्तीपुर , बरौनी ,बेगूसराय, खगड़िया ,नौगछिया , कटिहार , कुमेदपुर , एकलाखी , मालदा टाउन ,, रामपुर हाट , बोलपुर , बर्द्धमान ,दानकुनी , तथा कोलकता स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन ठाकुरनगर 19.30 बजे पहुँचेगी।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार वापसी यात्रा में 05029 ठाकुरनगर-काठगोदाम विशेष गाड़ी 20 मार्च को ठाकुरनगर से 12.30 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनों पर रूकते हुए तीसरे दिन काठगोदाम 02.30 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में एसएलआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 08 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेगे।